|
 |
आवश्यक दिशानिर्देश :-
1.यदि आपने Registration कर लिया है तो लॉगिन का प्रयोग करें ।
2.(*) वाले कॉलम अनिवार्य हैं।
3.यह आवेदन अनुसूचित जनजाति(ST) वर्ग के बेरोजगार आवेदको के लिए है।
4.आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है|
5.आवेदक के पास एक वैध मेल ID होना चाहिए|
6.आवेदक के पास एक वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए।
7.ऑनलाइन आवेदन करने के संबन्ध मे आवश्यक निर्देश निगम की वैबसाइट पर देखे जा सकते है |
8.1800 MT गोदाम निर्माण संबंधी Specifications के लिए यहाँ क्लिक करें
9.Online आवेदन दिनांक 05/04/2021 प्रात: 11.30 बजे से दिनांक 26/04/2021 सायंकाल 5.00 बजे के मध्य प्रस्तुत किए जा सकते है ।
10.उक्त सॉफ्टवेर से संबन्धित किसी भी तरह की समस्या हेतु निगम मुख्यालय मे निम्नलिखित दूरभाष नंबरो
0755-2600505 तथा 0755-2600518 पर (समय दोपहर 03 बजे से सायं 05 बजे तक) संपर्क कर सकते हैं
अथवा ई-मेल helpdeskmpwlc@gmail.com पर भी मेल कर सकते हैं ।
|